Tuesday, September 23

नपा में फिर एक बार यूनिफार्म में नजर आएंगे कर्मचारी

विदिशा। नगरपालिका में फिर एक बार ड्रेस कोड का पालन कराने की तैयारी है। इसके तहत कर्मचारियों को यूनिफार्म के लिए कपड़ों का वितरण किया जा रहा है और सिलाई कर्मचारियों को ही कराना पड़ेगी। नपा से मिली जानकारी के अनुसार भृत्य से इंजीनियर सीएमओ व नपा के सभी कर्मचारी ड्रेस कोड में रहेंगे और जो बिना यूनिफार्म के आएंगे तो उनकी अनुपिस्थति लगाई जाएगी।नपा कर्मचारियों के मुताबिक नपा की स्वास्थ्य शाखा के कक्ष में सफाई कर्मचारियों सहित सभी कर्मचारियों को यूनिफार्म के कपड़े का वितरण किया जा रहा है। इस ड्रेस कोड के तहत कर्मचारियों को नेवी ब्लू पेंट एवं और स्काई ब्लू शर्ट पहनना होगा वहीं महिला कर्मचारी स्काई ब्लू साड़ी, ब्लाउज, स्काई ब्लू कुर्ता, दपट़टा एवं नेवी सलवार पहन सकेगी। आगामी दस दिनों में नपा में ड्रेस कोड का पालन अनिवार्य रूप से शुरू कराना शुरू कर दिया जाएगा और जो भी कर्मचारी यूनिफार्म में नहीं आएंगे उनकी उस दिन की अनुपिस्थति दर्ज की जाएगी। मालूम हो कि ड्रेस को लागू हुए 14 वर्ष बीत गए। युनिफार्म के लिए पूर्व में कर्मचारियों को ड्रेस कोड के लिए कपड़े दिए जाते रहे लेकिन नपा अधिकारियों ने इसमें कोई रुचि नहीं दिखाई और अब एक बार फिर ड्रेस कोड पर जोर दिया जा रहा है।

डेढ़ वर्ष पहले आदेश जारी अब पालन कराने की तैयारी

मिली जानकारी के अनुसार दिसंबर 2020 में नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किए थे जिसमें उल्लेख किया गया है कि सभी नगरीय निकायों में कार्यरत पुरुष कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित है लेकिन इसका पालन निकायों में नहीं हो रहा है। इसमें शासन के वरिष्ठ अधिकारियों से इसका कड़ाई से पालन कराने को कहा गया था। इस आदेश के करीब डेढ़ वर्ष बाद नपा में इस आदेश के पालन को लेकर हलचल शुरू हुई और अब कर्मचारियों पर यूनिफार्म पहनने पर जोर डाला जा रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने लागू किया था ड्रेस कोड
मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2008 में उस समय रहे मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने नगरनिगम एवं नगरपालिकाओं में ड्रेस कोड लागू किया था। कुछ समय इसका पालन होता रहा लेकिन बाद में इस आदेश की अनदेखी होती रही। नपा कर्मचारियों के मुताबिक यहां नपा में अब तक रहे सीएमओ में आरके कार्तिकेय ही ऐसे अधिकारी रहे जिन्होंने अपने कार्यकाल ड्रेस कोड का पालन कराया था और वे स्वयं भी पूरे समय ड्रेस कोड में रहते थे। इसके बाद किसी सीएमओ ने इसका पालन नहीं किया और न ही कराया। अब 14 वर्ष बाद फिर शासन ने इसका पालन की तैयारी की है।

रहेगी अलग पहचान, बढ़ेगा अनुशासन

कर्मचारियों का कहना है कि ड्रेस कोड में कर्मचारियों को कोई समस्या नहीं। इसके पालन से नपा कर्मचारियों की अपनी अलग पहचान रहती है वहीं अनुशासन में रहने की भावना भी बढ़ती है। पहले भी कर्मचारियों ने इसका पालन किया है लेकिन जब नपा विभागों के शाखा प्रभारी, अधिकारी व अन्य वरिष्ठ कर्मचारी इसका पालन नहीं करते तो निचला अमला भी इसमें लापरवाही बरतने लगते हैं और कुछ दिन तक ही आदेश का असर दिखाई देता है।
वर्जन

ड्रेस कोड लागू करने की पूरी तैयारी है। आगामी दस दिन में सभी कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड अनिवार्य कर दिया जाएगा। जो यूनिफार्म में नहीं आएंगे। ऐसे कर्मचारियों की उस दिन की अनुपिस्थति डाली जाएगी। नपा के सभी कर्मचारियों से इसका पालन कराया जाएगा।
-सुधीरसिंह, सीएमओ