Tuesday, September 23

शहर की प्यास बुझाने 10 दिन का पानी शेष, तीसरी बार हलाली से पानी लेने की नौबत

विदिशा। इस बार अधिक दिनों तक लगातार गर्मी बनी रहने से शहर में पानी की खपत बढ़ी और हलाली से दूसरी बार पानी लेने के बाद अब पुन: पानी लेने की नोबत बन गई है। नपा के इंजीनियरों के मुताबिक नपा के कालीदास डेम में दस दिन का पानी ही शेष है। इसलिए हलाली बांध से तीसरी बार पानी मांगा गया ओर इसके लिए पत्र लिखा गया है। मालूम हो कि बेतवा नदी मार्च माह से पहले ही सूख गई थी ऐसे में शहर मे जल सप्लाई के लिए मार्च माह में 20 एमसीएफटी पानी हलाली बांध से लिया गया था। इसके बाद अप्रेल माह में भी इतना ही पानी लेना पड़ा। नपा को उम्मीद थी कि बारिश जल्दी आ जाएगी तो पानी नहीं लेना पड़ेगा लेकिन ऐसा नहीं हो सका और अब जून माह में पानी लेने की नौबत बन गई है। नपा ने हलाली से फिर तीसरी बार 20एमसीएफटी पानी मांगा है। नपा में जल व्यवस्था प्रभारी आरपी जायसवाल ने बताया कि अभी नपा के कालीदास डेम में 10 दिन का पानी ही शेष है जबकि हलाली से पानी आने में वक्त लगता है। इसलिए पानी के लिए पत्र लिखा गया गया है। इस पानी से जून माह की पूर्ति हो जाएगी।
एक बार के पानी का खर्च 8 लाख
नपा से मिली जानकारी के अनुसार हलाली बांध से एक बार में 20 एमसीएफटी पानी की खरीदी करीब 8 लाख की होती है। नपा यह पानी तीसरी बार खरीद रही। इससे नपा को गर्मी में शहर की जनता की प्यास बुझाने के लिए 24 लाख रुपए का पानी खरीदना पड़ गया है। दरअसल बेतवा ही पेयजल का मुख्य स्रोत है और कुछ वर्षाें से गर्मी के माह आने से पहले ही नदी का पानी बहुत कम हो रहा जिससे पेयजल के लिए हलाली बांध पर निर्भर रहना पड़ रहा है।