विदिशा। सोठिया अंडरब्रिज से कलेक्ट्रेट तक पहुंचने वाला मार्ग अब पूर्णता की ओर है। करीब 140 मीटर का हिस्सा करीब एक वर्ष से छूटा हुआ था, जिस पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। निर्माण कार्य से जुड़े कर्मचारियों के मुताबिक एक सप्ताह में यह कार्य पूरा हो जाएगा और सोठिया पुलिया से कलेक्ट्रेट तक बिना किसी अवरोध के वाहन दौड़ सकेंगे। मालूम हो कि रेलवे लाइन के समानांतर करीब डेढ़ किमी की इस सड़क का कार्य दो वर्ष पूर्व शुरू हुआ था। इसका अधिकांश हिस्सा एक वर्ष में तैयार हो चुका था, लेकिन आगे रेलवे की जगह आ जाने से इसका लगभग 140 मीटर का हिस्सा अधूरा रह गया और एक वर्ष में भी रेलवे की जगह का मामला नहीं सुलझा तो करीब एक पखवाड़े पूर्व शासकीय स्टेडियम की दीवार को तोड़कर सड़क निर्माण के लिए रास्ता बनाया जाना तय हुआ और दीवार तोड़ने के साथ ही शुरू हुआ यह कार्य सतत जारी है। इस 1़40 मीटर के हिस्से में सड़क की एक साइड तैयार हो चुकी और अब दूसरी साइड तैयार की जा जाना है। कांट्रेक्टर बीएम शर्मा के मुताबिक एक सप्ताह में यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
यह मिलेगी राहत
इस मार्ग के बनने से जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, स्टेडियम, केंद्रीय विद्यालय, कलेक्ट्रेट, एसपी ऑफिस पहुंचने का सुलभ मार्ग उपलब्ध हो सकेगा। अभी इन प्रमुख स्थानों पर पहुंचने के लिए विदिशा-सांची मार्ग से होकर जाना पड़ता है। इधर नागरिकों के मुताबिक इस मार्ग पर बिजली की व्यवस्था और कर दी जाए तो रात्रि में भी यह मार्ग लोगों के आवागमन में ज्यादा उपयोगी साबित हो सकेगा।