Tuesday, September 23

विदिशा में काम काफी हुआ, फिर भी तमन्नाएं अधूरी हैं अभी

विदिशा. नगरीय निकाय चुनाव हैं तो नगर पालिका के कामकाज की समीक्षा का भी समय है। कामकाज के मामले में देखा जाए तो पिछले कार्यकाल में शहर में काफी कुछ हुआ है, लेकिन फिर भी नगर की कई तमन्नाएं अभी अधूरी हैं। घोषणाओं के बस्ते बंधे पड़े हैं, लेकिन उनकी गठान खुल ही नहीं पाई। अब फिर उन्हीं बातों को लेकर चर्चा होगी, दुहाई दी जाएगी, आश्वासन मिलेंगे। आज से नगरपालिका परिषद के प्रत्याशियों के नामांकन जमा होना शुरू हो जाएंगे, ऐसे में जरूरी है कि हम अपने नगर के कामकाज और जरूरतों पर भी नजर डाल लें। वोट मांगने आए राजनैतिक दलों और प्रत्याशियों से इन समस्याओं पर सवाल जरूर करें, अन्यथा पांच साल फिर समस्याओं से जूझते हुए गुजरेंगे।

नगरपालिका परिषद विदिशाकुल वार्ड -39कुल मतदान केंद्र-153

पुरुष मतदाता- 67695

महिला मतदाता- 65126

अन्य मतदाता- 09

कु़ल मतदाता- 132830

पिछली परिषद ने कराए ये जरूरी काम

-विवेकानंद तिराहे, नीमताल चौराहे, दुर्गानगर चौराहे, अहमदपुर तिराहे और पीतलमिल तिराहे का चौड़ीकरण।-नगर में सीवेज लाइन का विस्तार।

-नगर में जल आवर्धन योजना का विस्तार।

-अटलबिहारी वाजपेयी उद्यान का निर्माण।

-महापुरुषों की प्रतिमाओं की स्थापना।

– मुख्य मार्ग पर लाइटिंग व्यवस्था।

-घर घर कचरा वाहन का घूमना।

अभी भी ये काम हैं बाकी…..

-अतिक्रमण से शहर को मुक्त कराना।

-नालों पर से अतिक्रमण हटाकर जलनिकासी बेहतर करना।-ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण।-वाटर हार्वेस्टिंग की शर्त पर ही भवन निर्माण अनुमतियां।

– बाजार में कुछ स्थानों पर पार्किंग के लिए पुख्ता इंतजाम होना।

– शहर की मुख्य सड़कों और गलियों को स्थाई रूप से दुरुस्त करना।-बेतवा में चोर घाट सहित अन्य नालों को शुद्धिकरण के बाद ही मिलने के इंतजाम।

-शहीद ज्योति स्तंभ के पास चौपाटी शुरू कराना।

-एक और बसस्टेंड स्थापित कराना।-नगर में सिटी बसों का संचालन शुरू कराना।

-नगर के हर वार्ड, मोहल्ले में पेयजल उपलब्ध कराना।

-नालों का उचित प्रबंधन कराना, कई के ढाल बहुत खराब हैं।

-नियमित सफाई और कचरा उठाने के प्रबंध।-हर घर से सूखा-गीला कचरा अलग कराकर उठाना।

-बेतवा के घाटों का रख रखाव।

नगर में पार्किंग विकट समस्या

नगर के मुख्य बाजार, चौराहों और सड़कों पर सबसे बड़ी समस्या वाहनों की पार्किंग की है। पार्किंग भले ही पेड हो, लेकिन उसके लिए मुख्य बाजार जैसे माधवगंज के आसपास, बाल विहार के आसपास, खरीफाटक रोड के बाजार के नजदीक, तिलक चौक और बड़ा बाजार के बीच सहित सब्जी बाजार के पास भी बेहतर पार्किंग के इंतजाम जरूरी हैं। पार्किंग के लिए जगह तय न होने से अभी भी इन सभी जगहों पर आधी से ज्यादा सड़कों पर बेतरतीबी से वाहन खड़ रहते हैं, ये समस्या तो पैदा करते ही हैं, साथ ही विवादों को भी बढ़ावा देते हैं। इनके कारण यातायात व्यवस्था भी बुरी तरह चरमराती है।

नगर में जल निकासी बडा संकट

बारिश के दिनों में ही नहीं अक्सर नगर के कुछ हिस्सों में जल निकासी बड़ी समस्या के रूप में सामने आती है। खासकर नीमताल से बालक दास की तलैया और कागदीपुरा जाने वाला रास्ता कई वर्ष से लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। इसका मूल कारण नालों पर भवनों का निर्माण होना है। इसके साथ ही तलैया मोहल्ला, होमगार्ड रोड के पास का इलाका, मोहनगिरी, सागर पुलिया के पास की बस्ती सहित अनेक मोहल्ले और बस्तियां हैं जहां थोड़ी बारिश में ही निकलना दूभर हो जाता है।