पंचायत चुनाव:पंच, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्यों के लिए 3824 फार्म आए
दुपारिया पंचायत में महिला सरकार की बनेगी हैट्रिक; सरपंच पद पर दूसरी बार सिर्फ गीता ने भरा पर्चा
पंच के पद 12 और आवेदक भी एक-एक
जिले में पहले और दूसरे चरण में विदिशा, बासौदा, कुरवाई और ग्यारसपुर ब्लाक के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन फार्म की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। कुछ सीटों पर सिंगल नामांकन फार्म जमा होने से उम्मीदवारों के निर्विरोध चुने जाने का रास्ता साफ हो गया है। ऐसी ही कुछ स्थिति विदिशा ब्लाक के ग्राम पंचायत दुपारिया में बनी है। यहां लगातार तीसरी बार चुनाव में सिंगल आवेदन के चलते सरपंच पद की महिला उम्मीदवार निर्विरोध चुनी जाएंगी। 2010 में ज्योत्सना यादव निर्विरोध सरपंच चुनीं गईं थीं, वहीं इस बार एसटी सीट के चुनाव में गीता बाई निर्विरोध सरपंच बनने जा रही हैं।
पिछले चुनाव में भी गीताबाई निर्विरोध चुनीं गई थीं। खास बात यह है कि इस बार दुपारिया पंचायत में सरपंच ही नह...










