- इस बार 8842 पंच, 577 सरपंच, 163 जनपद सदस्य और 19 जिला पंचायत सदस्य चुनें जाएंगे
पंचायत चुनाव के लिए नाम निर्देशन-पत्र सोमवार से दाखिल होना शुरू गए लेकिन पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन जमा नहीं कराया। पहले दिन नामांकन जमा करने में किसी प्रत्याशी ने रुचि नहीं दिखाई। जिले के विदिशा, गंजबासौदा, कुरवाई और ग्यारसपुर ब्लॉक के विभिन्न पदों हेतु नाम निर्देशन पत्र दाखिल होना था।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर भार्गव ने बताया कि जिला पंचायत के नाम निर्देशन पत्र नवीन कलेक्टोरेट में कक्ष क्रमांक 102 कलेक्टर न्यायालय में प्राप्त किए जा रहे हैं। सोमवार 13 दिसंबर को जिला पंचायत सदस्य हेतु किसी भी अभ्यर्थी के द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं किया गया है।
जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच तथा पंच पदों के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल होना की स्थिति सोमवार को शून्य रही। हालांकि पहले चरण और दूसरे चरण के चुनाव में नाम निर्देशन प्राप्त करने की प्रक्रिया 20 दिसंबर तक चलना है। आखिरी तारीख 20 दिसंबर सुबह 10.30 दस बजे से दोपहर 3 बजे तक तक है।
वहीं नाम वापसी की अंतिम तारीख 23 दिसंबर की दोपहर 3 बजे तक होगी। 23 दिसंबर को ही चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर चुनाव चिन्ह का आवंटन नाम वापसी के ठीक बाद होगा। इस बार जिले के 7 लाख 99 हजार 608 मतदाता इस बार 8842 पंच, 577 सरपंच, 163 जनपद सदस्य और 19 जिला पंचायत सदस्य चुनेंगे।
बिजली कनेक्शन नहीं है तो भी प्रमाण-पत्र देना होगा
पंचायत चुनाव के लिए बिजली कंपनी में एनओसी के लिए संबंधित क्षेत्र अलग से काउंटर खोले गए हैं। बिजली कंपनी के ईई अवधेश त्रिपाठी ने बताया कि नो ड्यूस के लिए आने वाले उम्मीदवारों को दिक्कत न आए और समय पर उन्हें नो ड्यूस प्रमाण पत्र मिल सकें, इसका इंतजाम बिजली वितरण केंद्र में किया गया है।
पंचायत चुनाव के दौरान सरपंच, जनपद पंचायत और जिला पंचायत सदस्य के अभ्यर्थियों को अपने नाम निर्देशन-पत्र के साथ बिजली कंपनी को देय समस्त देनदारियों (शोध्यों) का अदेय प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना है। निर्देश के अनुसार अदेय प्रमाण-पत्र प्रस्तुत नहीं करने पर नाम निर्देशन-पत्र निरस्त कर दिया जाएगा।