Tuesday, September 23

ट्रेन आने के 5 मिनट पहले प्लेटफार्म बदलने की सूचना , रेलिंग हटाने से दिखा ये नजारा

मंगलवार को जैसे ही अनाउंस हुआ… भोपाल से चलकर बीना की ओर जाने वाली मेमो ट्रेन प्लेटफार्म 1 के स्थान पर प्लेटफॉर्म 2 पर आ रही है। फिर इसके बाद जो नजारा दिखा वह काफी अनहोनी भरा था। यात्रियों ने आनन-फानन में सामान उठाकर परिवार सहित लाइन क्रास करके प्लेटफार्म बदला। असल में ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है कि ट्रेन आने के पांच मिनट पहले प्लेटफार्म बदलने का अक्सर अनाउंस किया जाता है। पहले बीच में लोहे की रेलिंग लगा दी थी।

लेकिन पिछले साल इसे हटा दिया था। तत्कालीन आईओडब्ल्यू ने आश्वासन दिया था। पटरियों का काम पूरा होते ही रेलिंग जस के तस लगा दी जाएगी लेकिन अब तक रेलिंग नहीं लगाई। स्टेशन प्रबंधक एसके पाल ने बताया कि ट्रेन किस प्लेटफार्म पर आएगी। इसकी जानकारी कंट्रोल से ऐन वक्त पर मिलती है। उसी के अनुसार यात्रियों को सूचना दी जाती है।