Friday, September 26

पंचायत चुनाव:पंच, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्यों के लिए 3824 फार्म आए

  • दुपारिया पंचायत में महिला सरकार की बनेगी हैट्रिक; सरपंच पद पर दूसरी बार सिर्फ गीता ने भरा पर्चा
  • पंच के पद 12 और आवेदक भी एक-एक
  • जिले में पहले और दूसरे चरण में विदिशा, बासौदा, कुरवाई और ग्यारसपुर ब्लाक के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन फार्म की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। कुछ सीटों पर सिंगल नामांकन फार्म जमा होने से उम्मीदवारों के निर्विरोध चुने जाने का रास्ता साफ हो गया है। ऐसी ही कुछ स्थिति विदिशा ब्लाक के ग्राम पंचायत दुपारिया में बनी है। यहां लगातार तीसरी बार चुनाव में सिंगल आवेदन के चलते सरपंच पद की महिला उम्मीदवार निर्विरोध चुनी जाएंगी। 2010 में ज्योत्सना यादव निर्विरोध सरपंच चुनीं गईं थीं, वहीं इस बार एसटी सीट के चुनाव में गीता बाई निर्विरोध सरपंच बनने जा रही हैं।

    पिछले चुनाव में भी गीताबाई निर्विरोध चुनीं गई थीं। खास बात यह है कि इस बार दुपारिया पंचायत में सरपंच ही नहीं 12 पंच पदों के लिए भी सिंगल आवेदन आएं हैं। इससे ग्राम पंचायत के अब तक के सभी पदों के चुनाव निर्विरोध होने की स्थिति बन रही है। जिले में नामांकन के अंतिम दिन तक जिले में पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों के लिए जमा हुए 3824 नामांकन फार्म जमा हुए हैं। इनमें पुरुषों की तुलना में करीब 7.5 फीसदी से ज्यादा महिलाओं ने उम्मीदवारी के पर्चे दाखिल किए हैं। जिले के चारों ब्लाकों में सभी पदों के लिए 53.79 फीसदी महिला उम्मीदवारों ने नामांकन जमा किए हैं, जबकि पुरुष उम्मीदवारों की संख्या सिर्फ 46.2 प्रतिशत है। इनमें जिला पंचायत सदस्य के लिए कुल 80 फार्म, जनपद सदस्य के लिए 423 फार्म, सरपंच पद के लिए 1549 फार्म और पंच सदस्य के लिए कुल 1722 फार्म जमा हुए हैं।

    कागजी कार्रवाई से 50 % पंच पदों पर फार्म जमा नहीं
    50 फीसदी से पंचों के पदों पर उम्मीदवारों ने नामांकन ही दाखिल नहीं किए हैं। दरअसल पंच पदों के नामांकन में भी सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों की तरह ही विभिन्न प्रकार के दस्तावेज जमा कराए जा रहे हैं। शपथ पत्र के साथ सार पत्र में आस्तियों, दायित्वों, शैक्षणिक योग्यता, आपराधिक पृष्ठभूमि आदि की जानकारी से जुड़ी कागजी कार्रवाई के चक्कर में पंच पदों के लिए बहुत कम संख्या में ही फार्म जमा किए गए।

    शांति भंग करने पर युवक को भेजा जेल
    पहले सोमवार को शेरपुर निवासी शाहरुख नाम के युवक द्वारा पंचायत चुनाव के लिए की जा रही नामांकन फार्म दाखिल करने की प्रक्रिया के दौरान माहौल खराब करने की कोशिश की थी। इसकी शिकायत पर करारिया पुलिस ने युवक को एसडीएम न्यायालय में आरोपी युवक को पेश किया। एसडीएम ने मामले को गंभीरता से लेकर शांति भंग करने के तहत आरोपी युवक को जेल भेज दिया है।

    जिले में सदस्यों की संख्या और उनकी स्थिति

    • विदिशा: कुल 35 नामांकन, सभी महिला उम्मीदवार।
    • बासौदा: कुल 18 नामांकन, 7 पुरुष और 11 महिला उम्मीदवार।
    • कुरवाई: कुल 15 नामांकन, सभी पुरुष उम्मीदवार।
    • ग्यारसपुर: कुल 12 नामांकन, सभी महिला उम्मीदवार।

    जनपद सदस्यों के नामांकन की स्थिति

    • विदिशा: कुल 100 नामांकन, 44 पुरुष, 56 महिला उम्मीदवार।
    • बासौदा: कुल 103 नामांकन, 41 पुरुष और 62 महिला उम्मीदवार।
    • कुरवाई: कुल 104 नामांकन, 63 पुरुष और 41 महिला उम्मीदवार।
    • ग्यारसपुर: 116 नामांकन, 53 पुरुष और 63 महिला उम्मीदवार।

    सरपंच पदों पर जमा हुए नामांकनों की स्थिति

    • विदिशा: कुल 402 नामांकन, 192 पुरुष, 210 महिला उम्मीदवार।
    • बासौदा: कुल 495 नामांकन, 230 पुरुष और 265 महिला उम्मीदवार।
    • कुरवाई: कुल 365 नामांकन, 182 पुरुष और 183 महिला उम्मीदवार।
    • ग्यारसपुर: 287 नामांकन, 139 पुरुष और 148 महिला उम्मीदवार।

    पंच पदों के नामांकन की स्थिति

    • विदिशा: कुल 1124 नामांकन, 428 पुरुष, 696 महिला उम्मीदवार।
    • बासौदा: कुल 187 नामांकन, 113 पुरुष और 74 महिला उम्मीदवार।
    • कुरवाई: कुल 17 नामांकन, 9 पुरुष और 8 महिला उम्मीदवार।
    • ग्यारसपुर: 444 नामांकन, 252 पुरुष और 192 महिला उम्मीदवार।