Sunday, November 9

अशासकीय निजी स्कूल शिक्षण संघ की मांग:आरटीई का अन्य राज्यों की तरह 25 हजार तक प्रति छात्र भुगतान मिले

अशासकीय निजी स्कूल शिक्षण संघ जिला विदिशा की जिला स्तरीय बैठक जालोरी गार्डन में हुई। बैठक में स्कूल संचालन में आ रही समस्याओं के बारे में जिले के पदाधिकारियों ने चर्चा की। बैठक में स्कूल संचालकों ने कई मुद्दों पर चर्चा की और एक राय होकर निर्णय लिए।

संचालकों की मांग हे कि बच्चों की मैपिंग नर्सरी कक्षा से होनी चाहिए। आरटीई का भुगतान अन्य राज्यों के समान हो। अन्य राज्यों में 10 हजार से 25 हजार तक प्रति छात्र भुगतान होता है। जबकि मध्यप्रदेश में प्रति छात्र 5 हजार होता है, इसलिए इसको बढ़ाया जाए। छात्रों की छात्रवृत्ति ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा छात्रों द्वारा ही करवाना चाहिए और स्कूल पर इसका बोझ नहीं डालना चाहिए।

इसके अलावा सभी ब्लाकों से आए संचालकों ने अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इस मौके पर प्रमुख रूप से जिले के डीपीसी एसपी सिंह जाटव, एमएलबी के संकुल प्राचार्य विनोद चौधरी, बलवीर सिंह तोमर, बीआरसी लक्ष्मण सिंह यादव, नीलेश चतुर्वेदी, महेंद्र राजपूत, हरिचरण , धनेश पाटक, जितेंद्र रघुवंशी आदि मौजूद रहे।