Wednesday, September 24

सीएम के निर्देश के बाद एसपी एक्शन में आई:ड्रग माफिया और अपराधों पर कार्रवाई न करने पर सिटी टीआई लाइन अटैच

ड्रग माफिया, अपराध और अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई नहीं करने पर एसपी मोनिका शुक्ला द्वारा सिटी थाना प्रभारी सुमी देसाई का लाइन में तबादला किया गया। उनके स्थान पर सिटी कोतवाली में कौन टीआई होगा फिलहाल इसका खुलासा नहीं हुआ। एक दिन पहले गुरुवार को मुख्यमंत्री के आगमन पर नगर में बढ़ते ड्रग कारोबार का मुद्दा उठा था।

इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा नाराजगी व्यक्त की थी। एसपी को प्रभावी कार्रवाई करने और थाना प्रभारी को हटाने के निर्देश दिए गए थे। इन्हीं निर्देशों के चलते यह कदम उठाया गया। इससे पहले यह मुद्दा एसपी के सामने दो बार जोर शोर से उठाया जा चुका है। एसपी ने जिले का प्रभार संभालने के बाद अपने पहले दौरे के दौरान भी ड्रग्स कारोबार पर लगाम कसने के सख्त निर्देश दिए थे।

उन्होंने भी साफ कर दिया था कि वह इस कारोबार के सख्त खिलाफ हैं। जिला नशा मुक्त हो यह उनकी प्राथमिकता भी रहेगी। इसके बाद पिछले सप्ताह कलेक्टर एसपी की संयुक्त बैठक के दौरान यह मुद्दा नागरिकों व्यापारियों व जनप्रतिनिधियों ने भी उठाया था। वर्तमान टीआई का नगर में सवा साल का कार्यकाल रहा।