हर उम्र के आवेदक कुरवाई से 78 वर्षीय धनबाई ने जिपं सदस्य के लिए भरा पर्चा
जिले में पहले और दूसरे चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन फार्म की प्रक्रिया सोमवार को समाप्त हो गई है। नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन उम्मीदवारों की भीड़ उमड़ पड़ी। खासकर जनपद सदस्य और सरपंच पद के उम्मीदवारों की नामांकन जमा करने के लिए कतार लगी नजर आई। नामांकन फार्म में जरूरी दस्तावेजों को तैयार कराने और तय समय पर फार्म जमा करने के लिए अभ्यर्थियों में भागम-भाग की स्थिति देखने को मिली। खास बात यह है कि अंतिम दिन तो फार्म जमा कर पाने की जद्दोजहद में अभ्यर्थियों ने मुहूर्त का समय भी देखा।
इस बार नामांकन में कागजी कार्रवाई ज्यादा होने से अभ्यर्थियों को दस्तावेज तैयार कराने के लिए जद्दोजहद करना पड़ी है। खासकर संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों की देयकों की एनओसी के लिए अभ्यर्थी परेशान होते दिखे। खास बात यह है कि कुरवाई ब्लाक के जिला पंचायत के वार्ड से 78 वर्षीय सबसे अधिक उम्र की अभ्यर्थी धनबाई ने भी उम्मीदवारी के लिए नामांकन दाखिल किया है। ग्राम बर्री निवासी धनबाई ने कलेक्टोरेट में अपने परिवार के साथ आकर यहां पर नामांकन फार्म जमा किया। नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब फार्मों की समीक्षा होगी। नामवापसी की अंतिम तारीख 23 दिसंबर है। इसी दिन उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन और चुनाव चिन्ह का वितरण होगा। पहले चरण का मतदान 6 जनवरी को और दूसरे चरण का मतदान 28 जनवरी को होना है।
जिला पंचायत: उम्मीदवारी के लिए 63 नामांकन आए
प्रथम और दूसरे चरण में विदिशा, बासौदा और कुरवाई-ग्यारसपुर ब्लाक के चुनाव के लिए अंतिम दिन जिला पंचायत सदस्य के लिए कुल 63 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर भार्गव के पास जमा किए। जिले के चारों ब्लाकों में जिला पंचायत सदस्य के कुल 11 वार्ड हैं। अंतिम दिन से पहले पूर्व के पांच दिनों में जिला पंचायत सदस्य के लिए सिर्फ 17 फार्म ही जमा हुए थे। जबकि सोमवार को एक दिन में करीब चार गुना फार्म हुए। जिला निर्वाचन अधिकारी अमृता गर्ग ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य के लिए अंतिम तिथि तक कुल 80 अभ्यर्थियों ने जिला पंचायत सदस्य की उम्मीदवारी के लिए फार्म जमा किए हैं।
जानकारी जमा करने जुटा प्रशासन
नामांकन जमा करने के अंतिम दिन सोमवार को पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों के नामांकन अधिक संख्या में जमा होने से पूरा प्रशासन जानकारी एकत्रित करने में देर रात जुटा रहा। शाम तक प्रशासन केवल जिला पंचायत सदस्यों के नामांकन की जानकारी ही दे पाया। जबकि जनपद, सरपंच और पंच पदों के लिए जमा हुए नामांकनों की जानकारी देर रात तक एकत्रित नहीं हो सकी थी।
बिजली गुल, टार्च की रोशनी में जांचे फार्म
कई पंचायतों में अलग अलग कारणों से अभ्यर्थी अपने नामांकन तक जमा नहीं कर पाए। अहमदानगर में बनाए गए कलस्टर पर बिजली की समस्या के चलते नामांकन फार्म जमा करने की प्रक्रिया बाधित हुई। नामांकन फार्म से संबंधित दस्तावेजों की जांच पड़ताल में निर्वाचन कर्मचारियों को टार्च का सहारा लेना पड़ा। यहां पर कई पंच पद के लिए अभ्यर्थी अपने नामांकन फार्म जमा तक नहीं कर पाए। इससे में अभ्यर्थियों में नाराजगी भी देखने को मिली।
प्रेक्षक ने मौके पर जाकर लिया जायजा
त्रि.स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के लिए नियुक्त किए गए प्रेक्षक रमेश भंडारी ने भी नामांकन फार्म दाखिल करने की प्रक्रिया का मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। पहले जहां प्रेक्षक ने कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के न्यायालय कक्ष में जिला पंचायत सदस्य के नामांकन प्रक्रिया का निरीक्षण किया। प्रेक्षक ने विदिशा तहसील कार्यालय में जनपद सदस्यों के नाम निर्देशन फार्म जमा करने की कार्रवाई सहित बासौदा, ग्यारसपुर एवं कुरवाई क्षेत्र का भी भ्रमण कर जायजा लिया।