21 तारीख से लगातार हड़ताल जारी:आंगनबाड़ी पर्यवेक्षकों ने अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन
महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक संघ की सदस्यों ने अपनी मांगों के पूरा नहीं होने पर काम बंद कर हड़ताल पर जाने के लिए बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम विधायक लीना जैन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि प्रदेश के परियोजना अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों की वेतन विसंगति एवं पदोन्नति संबंधी मांग विगत 25 वर्षों से शासन स्तर पर लंबित है। जिसका विभाग द्वारा कोई निराकरण नहीं किया गया है।
पर्यवेक्षक संध्या श्रीवास्तव ने बताया कि परियोजना अधिकारियों की ग्रेड-पे 3600 रूपए से बढ़ाकर 4800 रूपए की जानी चाहिए। वर्तमान में देश के अन्य राज्यों में सबसे कम एवं विकाखण्ड स्तरीय समकक्ष अधिकारियों में सबसे कम ग्रेड-पे परियोजना अधिकारियों का है। पर्यवेक्षकों का ग्रेड-पे 2400 रुपए से बढ़ाकर 3600 रुपए किया जाना चाहिए। वहींं, पर्यवेक्षकों का ग्रेड-पे बढ़ाकर 3600 रुपए करने का...