गंजबासौदा के पास अंबानगर में बने वेयरहाउस में ट्रांसफार्मर चालू करवाने के नाम पर 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त टीम ने बुधवार रात करीब 9 बजे बिजली कंपनी के एसई संपूर्णानंद शुक्ला 54 साल को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कुछ समय पहले ही विदिशा में सुपरिंटेंडेंट का प्रभार लिया है।
सम्पूर्णानंद शुक्ला का 8 मार्च को विदिशा जीएम के पद पर स्थानांतरण हुआ है। नई पदस्थापना के चंद दिनों में ही वह रिश्वत लेते धरे गए हैं। कार्रवाई सांची रोड स्थित होटल पेटपूजा के बाहर की गई। रिश्वत की रकम वहीं दी गई थी। एक महीने परेशान होने के बाद इसकी शिकायत गंजबासौदा के जफर कुरैशी ने लोकायुक्त पुलिस से की थी। यह कार्रवाई लोकायुक्त पुलिस एसपी के मार्गदर्शन में इंस्पेक्टर रजनी तिवारी और इंस्पेक्टर मनोज पटवा द्वारा की गई। इस संबंध में फरियादी जफर कुरैशी ने बताया कि उनका वेयर हाउस बनकर तैयार हो चुका है। उसमें ट्रांसफार्मर चालू करने 15000 रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थी।
रिश्वत लेने भोपाल से विदिशा पहुंचा था एसई: रिश्वत की रकम लेने के लिए एसई शुक्ला भोपाल से विदिशा पहुंचा था। फरियादी ने उससे कहा था कि मैं गंजबासौदा से विदिशा पहुंच रहा हूं। आप वहीं पर पहुंच जाओ। उसे फरियादी ने सीधे सांची रोड स्थित होटल पेटपूजा में बुलाया था। जहां रिश्वत की रकम दी गई।