नए कृषि मंडी कार्यालय में सोमवार को एसडीएम रोशन राय ने व्यापारियों की बैठक ली। इसमें उन्होंने किसान टीन शेड में कारोबार कर रहे उन व्यापारियों से 25 मार्च तक शेड खाली करने को कहा जिन की दुकानों का निर्माण पूरा हो चुका है। इससे किसानों को कृषि मंडी में उपज लाने के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।
नई कृषि मंडी प्रांगण में किसानों को बनाए गए टीन शेड स्थाई रूप से उन व्यापारियों को कारोबार करने के लिए दिए गए थे। जिनके भूखंडों पर दुकानों का निर्माण चल रहा था। वर्तमान में अधिकांश व्यापारियों के भूखंडों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। लेकिन वह टीन शेड में ही कारोबार कर रहे हैं। एसडीएम ने व्यापारियों से नीलामी का समय बढ़ाने को भी कहा जिससे सीजन के दौरान किसानों को उपज बेचने में दिक्कत ना आए। इस मामले में व्यापारियों ने बताया वर्तमान में उनके पास मजदूरों की कमी है। इसके चलते यदि मजदूरों ने ज्यादा काम कर लिया तो वह दूसरे दिन कामकाज करने में आनाकानी कर सकते हैं।
नीलामी का समय सुबह 10 बजे से 12.30 तक रहेगा
इसी कारण वर्तमान में नीलामी का समय सुबह 10 से दोपहर 12:30 बजे तक रखा गया है। इस समय में भी दो भागों में नीलामी होगी। एक भाग में सिर्फ गेहूं की नीलामी होगी। दूसरे भाग में चना मसूर तेवड़ा सोयाबीन सरसों अरहर आदि की नीलामी होगी। जो एक साथ चलेगी। इसके अतिरिक्त व्यापारियों ने कहा मजदूरों की व्यवस्था होते ही नीलामी का समय बढ़ा दिया जाएगा। वर्तमान में रवि फसल सीजन प्रारंभ हो गया है।
इसके चलते कृषि मंडी में प्रतिदिन 20 हजार बोरे की आवक होने लगी है। और भी बढ़ सकती है। बैठक में कृषि मंडी सचिव आरके व्यास सहित अनेक व्यापारी मौजूद थे।