Wednesday, September 24

गंजबासौदा में कार्रवाई:पुराने तेल तल रहे थे आलूबड़ा नपा के अमले ने नष्ट कराया तेल, 6 दुकानदारों के बनाए चालान

आगामी त्योहारों को देखते हुए बुधवार रात करीब आठ बजे नपा के स्वास्थ्य शाखा के कर्मचारियों ने खाद्य सामग्री की जांच की। ठेलों व होटलों पर रखे पुराने तेल और मावा को नष्ट कराया। इस दौरान नपा कर्मचारी सदर बाजार में समोसा कचौड़ी के ठेले पर पहुंचे।

इस दौरान दुकानदार काले तेल में आलूवड़ा तल रहा था। जिस पर नपा के स्वास्थ्य शाखा प्रभारी राजेश नेमा ने कार्रवाई करते हुए मौके पर ही कड़ाही का 2 लीटर काला तेल नष्ट कराया और जुर्माना लगाया। होटलों में जांच करने पहुंचे नपा कर्मचारियों ने मिठाई की जांच की। इस दौरान कुछ दुकानों पर दूषित मावा रखी हुई थी जिसकी जांच के लिए नपा के पास जांज किट न होने कर्मचारियों ने बदबू सूंघकर उसकी जांच की और खराब होने पर सामग्री को फिंकवाया। और त्योहारों पर शुद्ध मावे की मिठाई बेचने की हिदायत दी। इस दौरान 6 दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई कर 1000 रुपए की रसीद काटी गई।