Wednesday, September 24

बाहर भूसा बेचने पर लगाई रोक:जिले के बाहर भूसे के परिवहन पर कलेक्टर ने लगाया प्रतिबंध

जिले से बाहर अब भूसे का परिवहन नहीं हो पाएगा। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने भूसा परिवहन को प्रतिबंधित किया है। इसके पश्चात सामाजिक संगठनों ने भी भूसा परिवहन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी। इन दिनों बाजार में भूसा नहीं होने के कारण 1300 रुपए प्रति क्विंटल तक बिक गया। इससे गोशाला संचालक से लेकर पशु पालक के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया जबकि सीजन के दौरान इसके भाव 250 से 300 रुपए प्रति क्विंटल तक रहते हैं। सीजन पर बाहर के व्यापारी भूसा खरीद कर ले जाते हैं।

स्टॉकिस्ट खरीद कर स्टॉक करते हैं। जैसे ही डिमांड बढ़ती बाहर की मंडियों में भेज देते हैं। इस बार भी भूसे की डिमांड राजस्थान में होने के कारण व्यापारियों ने बाहर भेज दिया। परिणाम स्वरूप विकासखंड में इसके दाम 1300 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गए। इन दिनों फसल कटाई प्रारंभ होने के बाद भूसा व्यापारी सक्रिय हो गए हैं। भूसा खरीद कर बाहर भेजने और स्टाक करने की तैयारी में जुटे हुए हैं। भूसे की मांग इन दिनों राजस्थान में चल रही है। इसी के चलते प्रतिबंध की मांग लगातार उठ रही थी।

भूसे का निर्माण हो सके

15 मार्च को जारी आदेश में कलेक्टर ने कटाई उपरांत भूसे को संधारित किया जाना आवश्यक किया है। हार्वेस्टर के साथ स्ट्रॉ रीपर के उपयोग को अनुभव किया है। जिससे नरवाई से भूसे का निर्माण हो सके। गत वर्ष भूसे की कमी को दृष्टिगत रखते हुए इस वर्ष जिले से बाहर भूसे परिवहन को तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया।