प्रतिबंध होने के बाद भी शहर में बिना किसी रोक टोक के डीजे साउंड बजाये जा रहे
गंजबासौदा| गुरुवार दोपहर एक दर्जन से अधिक विद्यार्थियों ने एसडीएम के नाम अतिरिक्त तहसीलदार निधि वर्मा को ज्ञापन सौंपा। विद्यार्थियों ने कहा कि प्रतिबंध होने के बाद भी शहर में बिना किसी रोक टोक के डीजे साउंड बजाये जा रहे हैं। इससे छात्र-छात्राओं को परेशान होना पड़ रहा है। अधिकारियों से फोन पर शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। मुकेश, विनोद ने बताया कि बुधवार रात में शादी समारोह अधिक होने के कारण देर रात तक डीजे साउंड मुख्य मार्गों पर बजते रहे लेकिन पुलिस अधिकारियों द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस संबंध में रात को एसडीओपी आरआर बंसल को डीजे साउंड बंद कराने के लिए फोन पर शिकायत की गई थी लेकिन शिकायत के बाद कोई कार्रवाई नहीं की गई। विद्यार्थियों का कहना है कक्षा दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं मार्च से शुरू होने वाली है। रात के समय ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर रोक न होन...