भोपाल. हरियाणा में चल रहे जाट आंदोलन के कारण भोपाल से गुजरने वाली कई गाड़ियों को निरस्त कर दिया गया है। मथुरा में जाटों ने हंगामा मचा दिया ह।ट्रेन कैंसिल होने से भोपाल स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। कौन सी गाड़ियां हुई कैंसिल…
रेल प्रशासन को कोसते नजर आए
इस तरह के हालात हजारों यात्रियों के साथ रविवार को दोपहर से ही बन गए, जब रेलवे ने अचानक हबीबगंज-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस, हबीबगंज-हजरत निजामुद्दीन शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस और जबलपुर-नई दिल्ली श्रीधाम एक्सप्रेस को जाट आंदोलन के कारण कैंसिल कर दिया गया। सबसे खास बात यह भी रही कि यात्रियों को दोनों स्टेशनों पर कोई यह बताने वाला तक नहीं था कि किन गाड़ियों को कैंसिल किया गया है। इस वजह से वे खासे परेशान हुए और रेल प्रशासन को कोसते नजर आए।
अपने प्रारंभिक स्टेशन से कैंसिलेशन की तारीख
12137 पंजाबमेल
11057 मुंबई सीएसटी-अमृतसर एक्स.
11057 मुंबई सीएसटी-अमृतसर एक्स.
इन ट्रेनों को 22 फरवरी को कैंसिल किया
11077 झेलम एक्सप्रेस
16687 नवयुग एक्सप्रेस
12919 मालवा एक्सप्रेस
12803 समता एक्सप्रेस
12138 पंजाबमेल
16687 नवयुग एक्सप्रेस
12919 मालवा एक्सप्रेस
12803 समता एक्सप्रेस
12138 पंजाबमेल
यह गाड़ियां भी कैंसिल
ट्रेन नंबर 11078 झेलम एक्सप्रेस को जम्मूतवी-नई दिल्ली के बीच, 16318 हिमसागर एक्सप्रेस को कटरा-नई दिल्ली और 12422 अमृतसर-नादेड़ एक्सप्रेस को अमृतसर-नई दिल्ली के बीच 22 फरवरी को कैंसिल किया गया है। साथ ही ट्रेन नंबर 12716 सचखंड एक्सप्रेस को अमृतसर-नई दिल्ली, 11058 अमृतसर-मुंबई सीएसटी एक्सप्रेस को अमृतसर-नई दिल्ली और 12920 मालवा एक्सप्रेस को जम्मूतवी-नई दिल्ली के बीच 23 फरवरी को कैंसिल रखा जाएगा।