
जबलपुर. सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित पुलिस लाइन क्वार्टर के बाथरूम में मेजर के पुत्र की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। आसपास के क्वार्टरों में पिछले दो दिनों से बदबू आ रही थी। इसकी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और क्वार्टर का दरवाजा खुलवाया तो अंदर मेजर के 29 वर्षीय पुत्र की लाश पड़ी हुई थी।
लाश करीब दो दिन पुरानी होने के कारण उसमें कीड़े लग चुके थे। युवक की मौत हादसा है या किसी अन्य कारणों से उसकी मौत हुई है इसका पता लगाने पुलिस जांच में जुटी है।
सूत्रों के अनुसार मेजर सुरेंद्र सिंह पुलिस लाइन स्थित पुलिस क्वार्टर नंबर 155 में रहते हैं। सुबह क्वार्टर के आसपास रहने वालों ने पुलिस को सूचना दी कि क्वार्टर से बदबू आ रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खुलवाया तो अंदर बाथरूम में मेजर का पुत्र सुरजीत सिंह उर्फ बच्चू सिंह औंधे मुंह मृत पड़ा हुआ था। उसके माथे पर चोट के निशान थे। लाश बदबू मार रही थी और उसमें कीड़े लग चुके थे। शव बरामद कर मर्ग कायम कर पुलिस ने बताया कि शव करीब 3 दिन पुराना लग रहा है।
प्रारंभिक जांच में लोगों ने बताया कि मृतक नशे का आदी था और करीब 4-5 दिन पहले वह क्वार्टर के बाहर नजर आया था। इस मामले की प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस युवक की मौत को हादसा मानकर जांच में जुटी हुई है।