गंजबासौदा| बरेठ रोड भावसार पुलिया के समीप बीएसएनएल केबल मरम्मत के लिए की गई खुदाई कार्य के बाद साइडों को समतल न किए जाने के कारण वाहन चालकों को परेशान होना पड़ रहा हैं। रहवासियों का कहना है कि पुलिया के समीप नपा जल आवर्धन योजना के तहत खुदाई कार्य में केबल क्षतिग्रस्त हुई थी। जिसकी मरम्मत के लिए दोबारा खुदाई कार्य कर सुधार कार्य किया गया था। कार्य पूरा होने के बाद गड्ढों को मिट्टी डालकर भर दिया था लेकिन समतल न किए जाने से आवागमन के दौरान वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।