Monday, October 20

एक साल से बंद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार से स्वास्थ्य सेवाएं शुरू हो गई हैं

betwaanchal news
betwaanchal news

गंजबासौदा| वार्ड क्रमांक 8 में एक साल से बंद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार से स्वास्थ्य सेवाएं शुरू हो गई हैं। त्योंदा के सेवानिवृत बीएमओ डा. अजय दयाल भटनागर को नियुक्त किया है। स्वास्थ्य सेवाओं का शुभारंभ जन चिकित्सालय प्रभारी डा. पीके दीवान और पार्षद राजू दांगी की मौजूदगी में किया गया। पहले ही दिन करीब 50 लोगों को उपचार दिया गया। यह सामुदायिक केंद्र एक साल पहले बनकर तैयार हो गया था लेकिन डाक्टर न होने के कारण शुरू नहीं हो पाया था। बीएमओ ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के लिए लोगों को परेशान न होना पड़े। इसलिए इस केंद्र को ऐसे स्थान पर खोला गया है जहां अधिकतर गरीब और काम काजी लोग रहते हैं। पार्षद ने बताया कि केंद्र में सेवा की जिम्मेदारी एक अनुभवी और ईमानदार हाथों में सौंपी गई है। इससे निश्चित ही वार्ड सहित आसपास की बस्ती के लोगों को लाभ मिलेगा। इस सुविधा के बाद जन चिकित्सालय का दबाव भी कम होगा।