गंजबासौदा| मुख्य मार्गों पर पार्किंग न होने से नागरिक अपने वाहन सड़क पर खड़े कर रहे हैं। इससे मार्ग अवरूद्ध हो रहे हैं। वाहन मालिक अपनी इच्छा से जहां चाहे वहां अपना वाहन खड़ा कर चल देते हैं। इसके कारण सड़क पर वाहनों का जमावड़ा लग जाता है। मुख्य मार्गों पर वाहन खड़े हो जाने से पैदल चलने वाले व्यक्ति और अन्य वाहन चालक सड़क पर खड़े वाहनों से टकराकर घायल हो जाते हैं।