Monday, October 20

संत गाडगे महाराज जयंती शोभा यात्रा निकाली गई

betwaanchal news
betwaanchal news

गंजबासौदा।आज दोपहर 3 बजे  रजक समाज द्वारा संत गाडगे महाराज जयंती शोभा यात्रा सवारकर चौक से निकाली गई । संत गाडगे महाराज की पूजन आरती के बाद रजक समाज के नवयुवक भजनों पर रास्ते भर नाचते गुलाल लगाते हुए चल रहे थे। शोभा यात्रा का समापन नवीन बस स्टैड.हुआ। रजक समाज  के तत्वधान में कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें रजक समाज के अध्यक्ष राजकुमार मालवीय द्वारा कार्यक्रम को सम्बोधित किया गया कार्यक्रम में अतिथि के रूप में विधायक निशंक जैन, नगर पालिका अध्यक्ष मधुलिका अग्रवाल ,नरेन्द्र सिंह रघुवंशी आदि उपस्थित थे।