गंज बासौदा। मॉडल पब्लिक हा. सेक. स्कूल में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ गणेश उत्सव का समापन
गंज बासौदा। स्थानीय बेहलोट रोड स्थित मॉडल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक गणेश उत्सव २०१८-१९ के चलते हुए बच्चों ने विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये , इसके चलते प्रतिदिन गणेश उत्सव में विभिन्न छेत्रो में सफलता हासिल कर चुके अतिथि पधारे , जैसे की एयरफोर्स विंग कमांडर अनुभा आचार्य , महिल बल विकास अधिकारी सुश्री कोमल उपाध्याय , इंडियन एयर फाॅर्स में टेक्निकल विभाग में कार्यरत श्री प्रवीण रघुवंशी और इन्ही की तरह अन्य अतिथि पधारे । rally video इसी के साथ आठवे दिन हवन और भंडारे के साथ बच्चो की रैली निकाली और गणपति जी को विदाई दी गई ॥...