Wednesday, September 24

बिलासपुर में दूर दूर से लोग आ रहे ह यह कुदरत का चमतकर देखने

thinthini-pakhna_14647216बिलासपुर.छत्तीसगढ़ अपने आप में नेचरल खूबसूरती के साथ ही कई अनसुलझे रहस्यों को अपने आप में समेटे हुए है। यहां की कई अजीबो-गरीब जगहों की खासियत देखने दूर-दूर से सैलानियों को आने के लिए मजबूर कर देती हैं। इनमें फरसाबहार में नागलोक, मैनपाट की स्पंजी जमीन और गर्म पानी उगलता तातापानी का कुंड मशहूर है। dainikbhaskar.com अाज बता रहा है छत्तीसगढ़ के कुछ ऐसे ही खूबसूरत और अनसुलझी जगहों के बारे में। मेटल जैसे गूंजता है ये पत्थर…
– छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर से तकरीबन 12 किलोमीटर की दूरी पर दरिमा हवाई पट्टी के पास कई बड़े पत्थरों के बीच एक ऐसा पत्थर मौजूद है, जिससे मैटल की तरह आवाज आती है।
– कई अलग-अलग तरह के मैटल की आवाज आने के कारण लोग दूर-दूर से इस पत्थर को देखने आते हैं।
– इस पत्थर पर बैठकर या लेटकर बजाने से भी इसके आवाज में कोई अंतर नहीं पड़ता।
– इसी खासियत के कारण इस पत्थर को इलाके के लोग ठिनठिनी पखना कहते हैं।