लुधियाना।पंजाब के बरनाला शहर के पास गांव पक्खोकलां में सूखे तालाब को गहरा करने के दौरान एक अजीब घटना हुई। दरअसल, तलाब की खुदाई के लिए जेसीबी लाई गई थी। मगर जैसे ही जेसीबी ने खुदाई शुरू की तो वह अचानक बंद हो गई। तमाम कोशिशों के बाद भी जेसीबी ठीक नहीं हो पाई। इसके बाद पंचायत ने खुदाई के लिए मजदूरों को बुलाया। जैसे-जैसे मजदूर खुदाई करते गए वैसे-वैसे तालाब में दबा रहस्य सामने आने लगा।
– खुदाई में सबसे पहले आठ सीढ़ियां और एक रहस्यमयी सुरंग मिली। इसके बाद सुरंग में पानी से भरा एक मटका भी मिला, जिसे देखकर गांव वाले हैरान रह गए।
– यह खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। लोग धूप-अगरबत्ती लेकर मौके पर पहुंच गए और पूजा-पाठ करने लगे।
– गांव वालों का कहना था कि इस जगह का जरूर कोई धार्मिक संबंध रहा है।