Wednesday, September 24

ऐसे बना था देश का संविधान,

Betwaanchal news
Betwaanchal news

नई दिल्ली. 26 जनवरी 1950 वो दिन था जब भारत को उसका संविधान मिला। आज हम उसी दिन को हर साल की तरह रिपब्लिक-डे के तौर पर मनाने जा रहे हैं। लेकिन जब पहली बार देश का संविधान पास हुआ और संविधान सभा की पहली बैठक हुई, तो उस वक्त का नज़ारा कैसा था।

वे कौन थे, जिन्होंने बड़ी भूमिकाएं निभाई थीं, कुछ Rare Photos के ज़रिए हम आपको दिखा रहे हैं। इसमें संविधान बनने से लेकर संविधान सभा की पहली बैठक और देश की पहली सरकार के कैबिनेट सदस्यों की झलक आपको देखने मिलेगी।