Wednesday, September 24

बाबासाहब अंबेडकर की 125वीं जयंती वर्ष समारोहों के साथ पड़ा है।

नई दिल्ली. राष्ट्र-निर्माण में बाबासाहब अंबेडकर की भूमिका की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि
 यहां एनसीसी की रैली में देशभर से आये कैडेटों को संबोधित करते हुए मोदी ने छात्रों का आह्वान किया कि अपना जीवन राष्ट्र के नाम और उसकी जनता के कल्याण के नाम सर्मपित करें। उन्होंने कैडेटों से आग्रह किया कि वे गणतंत्र दिवस समारोहों के लिए पिछले एक महीने तक दिल्ली में अपने प्रवास के दौरान सीखीं अच्छी चीजें आत्मसात करें। प्रधानमंत्री ने उनसे कहा कि जब अपने गांवों और शहरों में लौटकर जाएं तो स्वच्छता और देशभक्ति जैसे मूल्यों को बढ़ावा दें। एनसीसी एक संस्था है जो युवाओं को पूरे देश से जोड़ती है और इस तरह से देश में एकता की भावना के लिए योगदान देती है। इस साल का गणतंत्र दिवस अंबेडकर के 125वीं जयंती वर्ष समारोहों के साथ पड़ा है।
अंबेडकर अपने पूरे जीवन संकटों से जूझते रहे, यातनाएं झेलते रहे, उपेक्षा का शिकार हुए, इन सबके बावजूद उन्होंने कभी अपने आप को मार्ग से विचलित नहीं होने दिया। उन्होंने जीवनभर जो झेला था, उसके कारण मंथन हुआ था। उस मंथन में से संविधान रूपी ‘अमृत’ निकाला था।