गंज बासौदा। स्थानीय बेहलोट रोड स्थित मॉडल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक गणेश उत्सव २०१८-१९ के चलते हुए बच्चों ने विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये , इसके चलते प्रतिदिन गणेश उत्सव में विभिन्न छेत्रो में सफलता हासिल कर चुके अतिथि पधारे , जैसे की एयरफोर्स विंग कमांडर अनुभा आचार्य , महिल बल विकास अधिकारी सुश्री कोमल उपाध्याय , इंडियन एयर फाॅर्स में टेक्निकल विभाग में कार्यरत श्री प्रवीण रघुवंशी और इन्ही की तरह अन्य अतिथि पधारे । rally video इसी के साथ आठवे दिन हवन और भंडारे के साथ बच्चो की रैली निकाली और गणपति जी को विदाई दी गई ॥