Uncategorized, कुरवाई, गंजबासौदा, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर
विदिशा-नई कृषि उपज मंडी बनकर तैयार पर व्यापारियों का जाने से इंकार
विदिशा।
50करोड़ रुपए से अधिक की लागत से 100 एकड़ क्षेत्र में मिर्जापुर स्थित नई कृषि उपज मंडी बनकर तैयार है लेकिन वहां पर मंडी के व्यापारी जाने को तैयार नहीं हैं। व्यापारी और मंडी प्रबंधन आमने-सामने की स्थिति की में हैं। व्यापारियों का कहना है कि मंडी बोर्ड की पालिसी व्यापारियों को लेकर ठीक नहीं है। मंडी बोर्ड सस्ती दरों पर जमीन खरीदकर व्यापारियों को मंहगी दरों पर भूखंड बेचना चाहता है। भूखंडों का मालिकाना हक भी नहीं दिया जा रहा है। महंगी दरों पर व्यापारी भूखंड लेने को तैयार नहीं हैं।
इस संबंध में मंडी प्रबंधन का कहना है कि व्यापारियों को 30 साल की लीज पर भूखंड दिए जा रहे हैं। 30 साल बाद लीज को रिन्यू भी करवाया जा सकता है। यदि व्यापारी भूखंड छोड़ना चाहते हैं तो वे किसी लाइसेंसी व्यापारी को दे सकते हैं। वहीं मंडी बोर्ड के एमडी अरुण पांडे ने विदिशा मंडी के अधिकारियों को आगामी रबी सीजन यानी...