Monday, September 22

जिला और जनपद की मतगणना आज

betwaanchal news
betwaanchal news

विदिशा। पंचायत चुनाव के पहले चरण में शामिल जिला पंचायत के तीन वार्डो और विदिशा जनपद पंचायत की मतगणना गुरूवार को दोपह 1.30 बजे के बाद जैन कालेज में होगी। दरअसल ये बदलाव कानूनी पेंच आने के बाद किया गया। एसडीएम अरूणसिंह, तहसीलदार रविशंकर राय एवं अति. तहसीलदार केएन ओझा ने बुधवार को मतगणना स्थल का जायजा लिया।
तहसीलदार राय ने बताया कि मतगणना में करीब 90 कर्मचारी और सुरक्षा में 100 पुलिस जवान लगाए गए हैं। दो कक्षों में 25 टेबिलें लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि मतगणना के बाद सारणीकरण नहीं होगा। बूथवार गणना बताई जाएगी। अभ्यर्थी और उनके अभिकर्ता सुबह सात बजे अंदर जा सकेंगे। मोबाइल, गुटका, सिगरेट, माचिस आदि प्रतिबंधित रहेंगे। courtesy patrika