
न्यूयॉर्क | नियाग्रा फॉल्स अभी जमा हुआ है। पारा माइनस 7 डिग्री पर है। ऐसे में 47 वर्षीय विल गैड यहां चढ़ गए।ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी ने जमे हुए नियाग्रा परचढ़ाई की।34 साल की सारा हनिकेन भी 45 मिनट बाद ऊपर चढ़ गईं। विल-सारा विश्वस्तरीय पर्वतारोही हैं। पर मुसीबतें बड़ी 13.60 करोड़ लीटर पानी प्रति मिनट बह रहा था कुछ फीट की दूरी पर 100 किमी/घंटे की रफ्तार था जलबहाव का यह नियाग्रा की जीत है कि उसने मुझे चढ़ने दिया यहां स्तरों में बर्फ जमी थी। कुछ मजबूत, कुछ बेहद कमजोर। ऐसे में खतरा ज्यादा रहता है। पर मुसीबतें बड़ी
13.60 करोड़ लीटर पानी प्रति मिनट बह रहा था कुछ फीट की दूरी पर 100 किमी/घंटे की रफ्तार था जलबहाव का
यह नियाग्रा की जीत है कि उसने मुझे चढ़ने दिया
यहां स्तरों में बर्फ जमी थी। कुछ मजबूत, कुछ बेहद कमजोर। ऐसे में खतरा ज्यादा रहता है। तेज गति से चेहरे पर लगती पानी की फुहारें बहुत परेशान कर रही थीं। – विल गैड