गोरखपुर. उत्तर प्रदेश में शवों के साथ खिलवाड़ का सिलसिला जारी है। अब गोरखपुर में पुराने पोस्टमार्टम हाउस के कुछ कमरों में प्लास्टिक और शीशे के जारों में कैद करीब तीन हजार विसरे और नरकंकाल मिले हैं। जैसे ही इसकी सूचना मीडिया को मिली तो एक व्यक्ति ने आकर इन कंकाल और विसरे को जलाना शुरू कर दिया। इससे पहले उत्तर प्रदेश के ही उन्नाव जिले में गंगा नदी में सैकड़ों नरकंकाल मिले थे। इस बीच, लखनऊ में भी लापरवाही सामने आई है। पता चला है कि 22 साल पुराने विसरा अब भी अलमारियों में बंद पड़े हैं।
