Monday, September 22

भारत ने अग्नि-5 मिसाइल का सफल परीक्षण किया

betwaanchal.com
betwaanchal.com

बलासोर (ओडिशा). भारत ने शनिवार को देश में ही तैयार की गई अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 मिसाइल का ओडिशा के बालासोर तट से सफल परीक्षण किया गया। इसकी मारक क्षमता 5000 किलोमीटर से ज्यादा है और यह एक टन से ज्यादा वजन वाले हथियार और गोला-बारूद अपने साथ ले जा सकती है। इस मिसाइल के परीक्षण के बाद अमेरिका, रूस, फ्रांस और चीन के बाद भारत दुनिया का पांचवां ऐसा देश बन गया है, जिसके पास अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल है।

एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) के निदेशक एमवीकेवी प्रसाद ने बताया कि सुबह 8 बजकर 6 मिनट पर प्रक्षेपण परिसर-4 केमोबाइल प्रक्षेपक से मिसाइल को लॉन्च किया गया। डीआरडीओ द्वारा विकसित इस मिसाइल का पहला कामयाब टेस्ट पिछले साल 19 अप्रैल 2012 को हुआ था।
अग्नि की जद में चीन और यूरोप
इस मिसाइल का वजन 50 टन और इसकी लंबाई 17.5 मीटर है। सिर्फ 20 मिनट में 5,000 किमी की दूरी तय कर सकती है। चीन और यूरोप के सभी ठिकाने इस मिसाइल की पहुंच में है।