Uncategorized, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर
किंग खान को “रिप्लेस” कर कपिल बनेंगें फराह के गेस्ट
मुंबई। डायरेक्टर-कोरियोग्राफर फराह खान और शाहरूख खान भले ही बेस्ट फ्रेंड हो लेकिन दर्शक फराह के शो "फराह की दावत" में उन्हे एक साथ नहीं देख पाएगें। जी हां इस शो में लंबे समय से किंग खान के आने की चर्चा थी, लेकिन अब खबर है कि एक्टर ने शो में आने से मना कर दिया हैं। इसके चलते फिनाले में शाहरूख की जगह कोई और नहीं बल्कि उनके दोस्त कॉमेडियन कपिल शर्मा बतौर गेस्ट नजर आएंगे।
शाहरूख हुए चैनल से नाराज
खबरों के अनुसार शाहरूख ने अपने शो "इंडिया पूछेगा सबसे शाणा कौन" में कपिल को आने का न्यौता दिया था। लेकिन कपिल ने चैनल का हवाला देते हुए उनके शो में आने से मना कर दिया था। ऎसे में कहा जा रहा है कि शाहरूख चैनल से नाराज हैं। साथ ही कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी वजह से शाहरूख ने उस चैनल पर प्रसारित होने वाले फराह के शो में आने से मना कर दिया। हालांकि चैनल ने इस बात को खारिज करते हुए कहा की इसमें उनका को...










