Tuesday, September 23

भूमि अधिग्रहण बिल : लोकसभा में पास

modi-loksabha646-1425027456नई दिल्ली। विपक्ष के कडे विरोध के बाद लोकसभा में मंगलवार को भूमि अधिग्रहण विधेयक 9 संशोधनों के साथ पारित हो गया है। इसके बाद लोकसभा को बुधवार को सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री बिरेंद्र सिंह ने भूमि अधिग्रहण के लिए संशोधन प्रस्तावित किए।

इस दौरान लोकसभा में भूमि अधिग्रहण बिल का विपक्ष ने जमकर विरोध किया और वोटिंग के दौरान टीआरएस और बीजद ने लोकसभा से वाकआउट भी किया। हालांकि लोकसभा में भूमि अधिग्रहण विधेयक पास होने के बाद भी सरकार की मुसीबतें अभी कम नहीं हुई है। अब इस विधेयक को राज्यसभा में पेश होना है और इस सदन में एनडीए को बहुमत नहीं है।

बिल में किए गए अहम संशोधनों:
– सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट की मंजूरी होगी जरूरी
– किसानों की बहुफसली जमीन नहीं ली जाएगी
– किसानों को होगा अपील का अधिकार
– परिवार के एक सदस्य को नौकरी
– इंडस्ट्रियल कॉरिडॉर के लिए सीमित जमीन का प्रावधान
– संशोधन के बाद रेलवे ट्रैक और हाईवे के दोनों तरफ 1-1 किलोमीटर की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा
– बंजर जमीनों का अलग से रिकॉर्ड रखा जाएगा