सिरोंज| मध्यप्रदेशकाउंसिल आफ साइंस एवं टेक्नालाजी भोपाल द्वारा शहर की डा. वर्षा शर्मा को युवा वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
शिक्षक रामदयाल शर्मा की पुत्री वर्षा ने बरकतउल्ला विवि से बायोसाइंस विषय में पीएचडी की है। उनके शोध का विषय एवेल्यूएशन आफ एंटीकर्सिनोजिनिक एंड कीमोप्रिवेस्टिव एंटीविटि आफ ग्लाइसीराईजा ग्लेबरा रूट एक्सट्रेक्ट इन एक्सपेरियमेंटल एनीमल्स रहा है। इसका उद्देश्य कैंसर के लिए कम मूल्य पर प्राप्त होने वाली सुरक्षित दवा का निर्माण करना है। 26 वर्ष की उम्र में युवा वैज्ञानिक पुरस्कार प्राप्त करने वाली वर्षा जिले की पहली छात्रा है। पुरस्कार के रूप में उन्हें 25 हजार रुपए का चेक तथा 6 माह के प्रशिक्षण के लिए स्कालरशिप प्रदान की गई है।