मुंबई। डायरेक्टर-कोरियोग्राफर फराह खान और शाहरूख खान भले ही बेस्ट फ्रेंड हो लेकिन दर्शक फराह के शो “फराह की दावत” में उन्हे एक साथ नहीं देख पाएगें। जी हां इस शो में लंबे समय से किंग खान के आने की चर्चा थी, लेकिन अब खबर है कि एक्टर ने शो में आने से मना कर दिया हैं। इसके चलते फिनाले में शाहरूख की जगह कोई और नहीं बल्कि उनके दोस्त कॉमेडियन कपिल शर्मा बतौर गेस्ट नजर आएंगे।
शाहरूख हुए चैनल से नाराज
खबरों के अनुसार शाहरूख ने अपने शो “इंडिया पूछेगा सबसे शाणा कौन” में कपिल को आने का न्यौता दिया था। लेकिन कपिल ने चैनल का हवाला देते हुए उनके शो में आने से मना कर दिया था। ऎसे में कहा जा रहा है कि शाहरूख चैनल से नाराज हैं। साथ ही कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी वजह से शाहरूख ने उस चैनल पर प्रसारित होने वाले फराह के शो में आने से मना कर दिया। हालांकि चैनल ने इस बात को खारिज करते हुए कहा की इसमें उनका कोई हाथ नही है यह कपिल का आपसी मामला हैं।
शाहरूख के शो में नजर आई फराह
हाल ही में शाहरूख के शो में फराह,अनुष्का शर्मा शामिल हुए जिसके बाद एक्टर ने ट्वीट किया, शो में आने के लिए शुक्रिया। आगे दावत में तुम्हारे साथ दिखना चाहूंगा… मेरी सारी ताकत तुम्हारे साथ है”। इस ट्वीट से यह साफ है कि किंगखान अपनी दोस्त के शो में जाने के लिए एक्साइटेड थे लेकिन चैनल के साथ आपसी मनमुटाव के चलते वे शो में जाने से चुक गए।वहीं चैनल से खफा शाहरूख ने उनके किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं होने और चैनल पर अपनी फिल्मों का प्रमोशन नहीं करने की भी बात कही