Uncategorized, कुरवाई, गंजबासौदा, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर, हैल्थ
विदिशा नए फिल्टर प्लांट से सप्लाई की हुई टेस्टिंग
विदिशा। सोमवार को नपा के तकनीकी अमले ने नया फिल्टर प्लांट चालू होने के बाद मेन सप्लाई लाइन की टेस्टिंग की। संग्रहालय की टंकी और शिक्षक कालोनी की टंकी से जुड़ी लाइन की टेस्टिंग की गई है। टेस्टिंग के दौरान भारी मात्रा में पानी मेन लाइन से निकलकर बह गया है। हालांकि अभी नए फिल्टर प्लांट से शहर की कई टंकियों तक सर्विस लाइन नहीं डाली जा सकी है। इसमें अभी भी समय लगेगा।
जिन टंकियों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है और मेन लाइन डाली जा चुकी है उन्हें नए फिल्टर प्लांट की सप्लाई से जोड़ा जा रहा है।
इस दौरान नपा के एई युद्धिष्ठिर भदौरिया सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। यह टेस्टिंग सफल होना बताई जा रही है। एई भदौरिया ने बताया कि इस टेस्टिंग के बाद नए फिल्टर प्लांट से संबंधित टंकियों की सप्लाई सुचारू की जाएगी।...










