उज्जैन।महाकाल की नगरी में रंगपंचमी का रंग जमकर देखने मिला। यहां मौजूद लोगों ने जमकर गुलाल उड़ाई। वहीं रंगों के साथ जोरदार होली खेली। रंगपंचमी का उत्सव यहां होली की तुलना में ही देखने मिला। गली चौराहों पर रंगों की बरसा नजर आयी। छोटे बड़े सभी एक रंग में रंगे नजर आए।
स्कूल शिक्षा मंत्री पारस जैन गुरु अखाड़े में रंग पंचमी पर आयोजित� कार्यक्रम में शामिल हुए जहाँ उन्होंने अपनी उपस्थिति रंगों के साथ दर्ज कराई कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के साथ होली खेली व गुलाल उड़ाई। –