जबलपुर।अपनी मांग पूरी कराने के लिए अक्सर ही नेता कई तरह के दाव पेंच अपनाते हैं। लेकिन पार्षद श्याम कल्लू तिवारी ने अलग और नया तरीका ही अपनी मांग पूरी करने के लिए इजात कर दिया। ये� हनुमानताल शुक्रवारी की तलैया में अपनी मांग पूरी कराने के लिए उतर गए और सीढ़ी लटकाकर कुएं के अंदर लगभग दो घंटे तक धरना दिया।
जानकारी के अनुसार कल्लू तिवारी लंबे समय से जर्जर कुआं सुधरवाने की मांग कर रहे थे। लेकिन अब तक उनकी किसी भी तरह से सुनवाई नहीं हुई। इस पर तिवारी ने उसी कुएं में लटककर धरना देने का निर्णय लिया। इस दौरान उनके समर्थक भी आसपास ही मौजूद रहे
