विदिशा। जिलाअस्पताल में चिकित्सकों सहित पूरा स्टॉफ स्वाइन फ्लू के संक्रमण से बचने के लिए तमाम सावधानियां बरत रहा है। जिला अस्पताल के दो चिकित्सकों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि होने से अस्पताल स्टॉफ यह सावधानी के कदम उठा रहा है।
स्थिति यह है कि अधिकतर कर्मचारी अस्पताल में अपने चेहरे पर मास्क रुमाल बांधे हुए नजर रहे हैं। इससे स्वाइन फ्लू के संक्रमण से काफी हद तक लोग खुद को सुरक्षित कर पा रहे हैं। दूसरी तरफ शहर में भी लोग स्वाइन फ्लू के संक्रमण से बचने के लिए जागरुक नजर रहे हैं