Tuesday, September 23

गंजबासौदा-में चलेंगे नए डिजाइन के ऑटो

bpl-n2259407-largeगंजबासौदा| अबशहर में भी नए डिजाइन के ऑटो चलेंगे। दिल्ली में बुलेट इंजन पर आधारित ऑटो पचास साल से चल रहे हैं। हाल ही में उसी तर्ज पर नए ढंग के ऑटो बनाए गए हैं। वर्तमान में ये ऑटो दिल्ली, आगरा, जयपुर में दिखाई देते हैं। ऐसे तीन ऑटो रिक्शा मंगलवार को शहर में आए हैं। उन्हें देखने के लिए भीड़ लगी रही। ये ऑटो रिक्शा पेट्रोल से चलते हैं लेकिन इनमें पेट्रोल की खपत कम होती है। ऑटो यूनियन अध्यक्ष मनोज शर्मा ने बताया विकास की गति में हमारा संघ पीछे नही है। नए ऑटो से र्इंधन की बचत होगी। ऐसे ऑटो और भी आएंगे।