पाकिस्तानी जासूस ने न्यूड वीडियो दिखा फौजी को फंसाया, ली खुफिया जानकारियां
हैदराबाद। भारतीय सेना का एक जवान पाकिस्तान की एक महिला जासूस के जाल में फंस गया और उसे लंबे समय तक सेना के अहम राज बताता रहा। सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर तैनात इस जवान को जासूसी के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पता चला है कि भारतीय सेना की अहम जानकारियों के एवज में भारतीय जवान को पाकिस्तानी महिला रकम देने के अलावा अपनी न्यूड तस्वीरें और वीडियों भी उसके साथ शेयर करती थी। महिला ने पोद्दार को लंदन की सैर करवाने का भी वादा किया था।
कौन है भेदिया: जासूसी का आरोपी पाटन कुमार पोद्दार नायब सूबेदार है। 40 साल का पोद्दार 151 एमसी/एमएफ डिटैचमेंट में सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर तैनात था। उसके खिलाफ तैयार रिमांड केस डायरी के मुताबिक, वह पश्चिम बंगाल के माल्दा जिले का रहने वाला है। उस पर आरोप है कि उसने पिछले साल जुलाई से पाकिस्तानी महिला जासूस को अहम जानकारियां दीं। इन जानकारियों के एवज में पाक...