Tuesday, September 23

देश भर में मुबारक हुई ईद, जामा मस्जिद में हजारों ने अता की नमाज

नईदिल्ली। देश भर में मंगलवार को ईद की रौनक देखने को मिली। मुस्लिम समुदाय ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की बधाई दी। दिल्ली की ऐतिहासिक जामा मस्जिद में भी सुबह हजारों मुस्लिमों ने ईद की नमाज अता की और एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाई दी। हालांकि यहां कुछ लोगों ने इजरायल के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन भी किया, तो वहीं मस्जिद में मौजूद बच्चों के चेहरों से ईद की खुशियां साफ झलक रही थी। बड़ों की तर्ज पर बच्चों ने भी एक-दूसरे के गले लगकर ईद मुबारक कहा।
सोमवार को चांद दिखाई देने के बाद देश भर में रमजान के पाक महीने की समाप्ति का ऐलान हो गया था। फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मौलाना मुफ्ती मोहम्मद मुकर्रम की अध्यक्षता वाली कदीम शाही हिलाल समिति की एक बैठक के बाद मंगलवार को ईद का ऐलान किया था। ईद के उपलक्ष्य में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देशवासियों को ईद की बधाई दी है। ईद के मौके पर देश भर में सभी ओर हर्षोल्लास देखने को मिल रहा है। हाल ही में हिंसा से दो-चार हुए उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में भी ईद मनाई जा रही है। वहां प्रशासन ने ईद के चलते कफ्र्यू में ढील दी है। मुजफ्फरनगर में भी शांति है। देश के दूसरे हिस्सों में भी शांति और भाईचारे के साथ ईद मनाई जा रही है।