नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दो दिवसीय दौरे पर जब नेपाल पहुंचे तो उनका जोरदार स्वागत किया गया। काठमांडू स्थित त्रिभुवन अंरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला ने प्रोटोकॉल तोड़कर खुद मोदी की अगवानी की। मोदी को एयपोर्ट पर 21 तोपों की सलामी भी दी गई। इसके बाद मोदी ने अपने धर्मपुत्र और नेपाली युवक जीत बहादुर को उसके परिवार से मिलाया।
कई मायनों में खास है यह यात्रा
मोदी की यह यात्रा कई मायनों में खास है। पहला पिछले 17 साल में किसी भारतीय पीएम की यह पहली नेपाल यात्रा है। दूसरा मोदी नेपाल की संविधान सभा को संबोधित करेंगे और ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे। संसद में मोदी के भाषण का नेपाल में लाइव प्रसारण किया जाएगा। इस यात्रा में वह पड़ोसी मुल्क के साथ कारोबार, वाणिज्य, सीमा सहयोग, रक्षा और पर्यटन जैसे मुद्दों पर रिश्तों को मजबूत करने पर जोर देंगे। ऊर्जा सहयोग और जल प्रबंधन को लेकर समझौते भी हो सकते हैं। मोदी चार अगस्त को सावन के आखिरी सोमवार को पशुपतिनाथ मंदिर का दर्शन करेंगे। इस मौके पर मंदिर में 108 ब्राह्मण छात्र वेद मंत्र पाठ करेंगे।