Wednesday, September 24

नए आर्मी चीफ ने पाकिस्तान को चेताया फिर हुई ऐसी घटना तो देंगे सख्त जवाब

dalvirनईदिल्ली। देश के नए सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने पद संभालने के तुरंत बाद शकु्रवार को पाकिस्तान को चेतावनी दी। सुहाग ने कहा कि अगर भविष्य में सीमा पर सैनिकों का सिर कलम करने जैसी कोई घटना होती है तो उस पर भारत तत्काल और सख्त प्रतिक्रिया देगा। इससे पहले रिटायर होने के बाद पूर्व आर्मी चीफ जनरल बिक्रम सिंह ने इस मुद्दे का उठाया था और कहा था कि 2013 में एलओसी पर एक भारतीय सौनिक का सिर काटने की घटना के बाद भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दे दिया था।
पाकिस्तान को चेतावनी
चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के तौर पर गार्ड ऑफ ऑनर मिलने के बाद दलबीर सिंह सुहाग ने पत्रकारों से कहा, मैं आपसे कह सकता हूं कि भविष्य में इस तरह की घटना पर हम उचित प्रतिक्रिया देंगे। हमारा कदम सख्त होगा और तत्काल उठाया जाएगा। जब सुहाग से पूछा गया कि भारतीय सैनिक हेमराज का सिर काटे जाने के बाद भारत ने किस तरह पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था तो उन्होंने कहा, यह किया जा चुका है। यह समझने की कोशिश कीजिए कि जब हम ताकत का इस्तेमाल करते हैं तो यह सामरिक या रणनीतिक किसी रूप में हो सकता है। इस घटना पर भी रणनीतिक स्तर पर कदम उठाया गया। मुझे लगता है कि स्थानीय कमांडरों इसे अंजाम दे चुके हैं और सैन्य प्रमुखों को इसमें कुछ करने की जरूरत नहीं है।
सैनिकों के कल्याण पर होगा ध्यान
दलबीर सिंह सुहाग ने खुद को आर्मी चीफ बनाए जाने के लिए सरकार का आभार प्रकट किया और प्राथमिकताएं बताईं। उन्होंने कहा कि सेना की सामरिक तैयारियों और उसकी क्षमता को बढ़ाने पर उनका जोर रहेगा। सुहाग ने कहा, सेना का आधुनिकीकरण, इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास मानव संसाधन का पूरा इस्तेमाल, सेना में काम करने वालों का कल्याण और पूर्व सैनिकों के हितों से जुडे मुद्दे उनकी प्राथमिकता सूची में है।