पुणे। शहर से 80 किलोमीटर दूर जमीन खिसकने से बुधवार को एक पूरे गांव के दबने की खबर है। घटना आंबेगांव तहसील के भीमाशंकर इलाके के मालीन गांव में हुई। यह पुणे से बीजेपी सांसद अनिल शिरोले का पैतृक गांव है। 10 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। राज्य के सीएम पृथ्वीराज चव्हाण ने बताया कि 44 घरों के 160 से अधिक लोगों के दबे होने की आशंका है। बता दें कि गांव के करीब ही एक बांध है। एनडीआरएफ की 2 टीमें मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। इसके अलावा, एम्बुलेंस और जेसीबी मशीनों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है। मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण घटना की जानकारी ले रहे हैं।
शुरूआती जानकारी के मुताबिक लगातार दो दिनों से हो रही जोरदार बारिश की वजह से यह हादसा हुआ है। दो दिन पहले बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के चलते बुधवार को भी कई इलाकों में जमकर बारिश हुई। महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई कोंकण और मध्य महाराष्ट्र के लोगों से सतर्क रहने को कहा है। पुणे मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घंटों में मुंबई, कोंकण और पश्चिम महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।