Wednesday, September 24

हाजिरी लगा कर गायब रहने वाले 20 सांसदों को मोदी ने किया तलब, माफीनामा लिखवाएंगे

3245_mनईदिल्ली। पार्टी व्हिप और संसद सत्र को गंभीरता से नहीं लेने वाले 30 भाजपा सांसदों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तलब किया है। ये सांसद ऐसे हैं जिन्होंने बजट पर चर्चा वाले दिन सुबह हाजिरी बना कर शाम को चर्चा के वक्त गायब थे। अब इन्हें प्रधानमंत्री के सामने जवाब देना होगा। इनसे लिखित माफी भी ली जाएगी। नरेंद्र मोदी दफ्तरों में नौकरशाहों की मौजूदगी पर भी नजर रख रहे हैं। उनके कामकाज पर नजर रखने के लिए वह अटेंडेंस सिस्टम को आधार कार्ड से जोडऩा चाहते हैं। मोदी की योजना है कि केंद्र सरकार के सभी दफ्तरों में आधार कार्ड से जुड़े बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम का इस्तेमाल किया जाए।
क्या था सांसदों का मामला
भाजपा ने पिछले हफ्ते सभी सांसदों को बजट पर चर्चा के दौरान सदन में उपस्थित रहने का व्हिप जारी किया था। लेकिन ग्लोटिन के दौरान वोटिंग के समय पार्टी के 30 सांसद मौजूद नहीं थे। हालांकि, उस समय विपक्षी दलों के सांसदों की संख्या कम थी, नहीं तो सरकार को शर्मिदगी का सामना करना पड़ सकता था। प्रधानमंत्री ने संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू से ऐसे सांसदों के नाम मांगे थे। छानबीन में पता चला कि अनुपस्थित 30 में से 20 सांसदों ने सुबह उपस्थिति पंजिका पर दस्तखत किए, लेकिन शाम को सदन में नहीं थे। मोदी ने नायडू के जरिए ही इन सांसदों से स्पष्टीकरण मांगने का फरमान सुनाया। ऐसे सांसदों को लिखित में माफी मांगनी होगी। भत्ता उठाकर संसद से जाने वाले 20 सांसदों को यह भी बताना होगा कि पार्टी उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई क्यों न करे। संसद में बजट पेश होने के बाद कई और प्रक्रिया से गुजरता है। चर्चा के बाद वोट ऑन अकाउंट और डिमांड फॉर ग्रांट पास होने के बाद उसे स्थायी समिति के पास भेजा जाता है।