मोदी बोले नहीं पता विदेश में कितना काला धन, कभी कहा था हर जेब में होंगे 3 लाख
नईदिल्ली। नरेंद्र मोदी ने रविवार का ेअपने रेडियो संबोधन मन की बात में कहा कि विदेशों में कितना काला धन है। इसके बारे में न तो उन्हें पता है और न ही पिछली सरकार को। यह मोदी के चुनाव प्रचार के दौरान किए गए बयानों के उलट है, जिनमें उनहोंने कुछ आकलनों का हवाला देते हुए कहा था कि अगर सारा काला धन विदेश से वापस आ जाए तो हर गरीब की जेब में तीन लाख रूपए होंगे। मोदी ने तो एक भाषण में टैक्स पेयर्स को इनाम के तौर पर वापस लाए गए काले धन से कुछ हिस्सा देने की भी बात कही थी। मोदी ने रविवार को कहा, मुझे जितनी समझ है, मेरे पास जितनी जानकारी है, उस हिसाब से न मुझे पता है, न आपको पता है और न ही पिछली सरकार को पता है कि विदेश में असल में कितना काला धन है। हालांकि पीएम ने विदेश में जमा सारा काले धन लाने को लेकर प्रतिबद्धता जताई, लेकिन अब वह अपने ताजा बयान से आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं। कांग्रेस नेता संजय न...